स्वाद में खट्टा, सेहत का खजाना है ये पत्ती, मधुमेह जैसी बीमारी में भी कारगर
प्रकृति में एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियों की ऊपरी सतह चिकनी और निचली सतह रुखरी होती है. किसान सलाहकार सुरेंद्र बताते हैं कि इस प्लांट की उम्र 1 साल होती है और 2.5 मीटर तक इसकी ऊंचाई होती है. इसकी पत्तियां चौड़ी और नुकीली होती हैं.
What's Your Reaction?