कब्रिस्तान नहीं, घर ही बन गए कब्रगाह, चंबल घाटी के पास चकरनगर की अनोखी कहानी
अरे ये क्या! चारों तरफ कब्र ही कब्र. सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐसा सच में है. इटावा जिले के चकरनगर की नई बस्ती में सालों से इंसान अपने घरों में ही परिजनों के शवों को दफनाते आ रहे हैं. यह परंपरा अब भी जारी है. इस बस्ती के हर घर में कब्र बनी हुई है. यह बस्ती इंसानों के रहने के लिए बनाई गई है, लेकिन हालात कब्रिस्तान जैसे हैं. (रिपोर्टः रजत)
What's Your Reaction?