पेपर लीक कराने का झांसा देकर वसूली की कोशिश, सपा के पूर्व मंत्री सहित अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले, सोशल मीडिया पर जालसाजों द्वारा पेपर लीक की अफवाह फैलाकर अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह सहित कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा से पहले जालसाज ठगी करने के प्रयास में जुटे हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर पेपर लीक कराने का दावा करते हुए अभ्यर्थियों से धन ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं, जहां वे विभिन्न कीमतों पर पेपर उपलब्ध कराने की बात कहकर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान मांग रहे हैं। मामले के प्रकाश में आने पर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी धोखाधड़ी से सावधान रहें और किसी प्रकार के झांसे में न आएं।
एफआईआर के अनुसार, यासर शाह ने अपने एक्स अकाउंट @yasarshah_sp से पेपर लीक से संबंधित भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट किए हैं। उन्होंने विभिन्न ग्रुप और अकाउंट बनाकर टेलीग्राम एप पर 11 चैनलों के माध्यम से पेपर लीक के संदेश प्रसारित किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से दो चैनल शामिल हैं। इन चैनलों के जरिए क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग की गई है। टेलीग्राम पर @upp paper leak 2024, @PROOF OF STUDENT, @VENOM सहित आदित्य तोमर के अकाउंट से भी फर्जी प्रश्न पत्र साझा कर धन वसूली का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा, कई अन्य टेलीग्राम अकाउंट्स से भी इसी प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं और विभिन्न नामों से यूपीआई क्यूआर कोड भेजे जा रहे हैं। पुलिस अब इन यूपीआई आईडी धारकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
फर्जी पेपर भेजकर पैसे वसूलने की साजिश में शोएब नबी सोफी, हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल, और सिद्धार्थ कुमार गुप्ता की यूपीआई आईडी शामिल पाई गई हैं। इसके अलावा, डिलाइट इंटरप्राइजेज नामक फर्म का क्यूआर कोड भी साझा किया गया है। पुलिस अब बैंक डिटेल्स के आधार पर इन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस मामले की तह तक जाने के लिए साइबर सेल और एसटीएफ को भी जांच में लगाया गया है। भर्ती के डीजी, राजीव कृष्णा, ने अभ्यर्थियों से सावधान रहने की अपील की है और बताया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
What's Your Reaction?