सासाराम : ईश्वर चंद्र विद्यासागर अकादमी में संविधान दिवस का आयोजन

Nov 26, 2024 - 18:46
 0  1
सासाराम :  ईश्वर चंद्र विद्यासागर अकादमी में संविधान दिवस का आयोजन

प्रदेश आजतक : आज मंगलवार को ईश्वर चंद्र विद्यासागर अकादमी, भगवती विहार, मोरसराय के प्रांगण में 'संविधान दिवस ' के शुभ अवसर पर "भारतीय संविधान में निहित हमारे कर्तव्य " विषय पर अकादमी के अध्यक्ष जगदीश नारायण सिंह जी की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ ।

मौके पर अकादमी के निदेशक डॉक्टर राजेश नारायण सिंह ,प्रधानाचार्य राजीव रंजन, संयोजक रामलाल सिंह ,प्रशासक डॉ मनोज कुमार ,वरीय शिक्षिका संचालित श्रीवास्तव ,आफरीन ,गुड्डू तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।सर्वप्रथम अध्यक्ष ने भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की महती भूमिका को उजागर किया तत्पश्चात निदेशक महोदय ने संविधान में दिए गए 11 मूलभूत कर्तव्यों की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत कर अपनी भावयित्री प्रतिभा का परिचय दिया ।

अकादमी के शिक्षक वृद्ध तथा छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत विषय पर अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया ।अंत में संयोजक महोदय ने सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और संविधान में दिए गए मूलभूत कर्तव्यों को जीवन में उतारने का सुझाव दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Naveen Upadhyay Cheift Editor of Pradesh ajjtak.com news channel