सड़क पर पड़ा रहा मरीज, नहीं आई एम्बुलेंस, ऑटो में लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन
प्रदेश आजतक : ये वाक्या वाराणसी के महमूरगंज स्थित आकाशवाणी के पास का है। दरअसल बुधवार को करीब 5 बजे एक रैपिडो राइडर की अचानक से तबियत बिगड़ को और बेसुध हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। जब हम ये सब देखकर उसके पास पहुंचे तो पता चला कि वो किसी ग्राहक को लेकर जा रहा था अचानक से उसके शरीर के बाएं अंग ने काम करना बंद कर दिया और वो पैरालाइज्ड हो गया। उसके साथ बाइक पर सवार ग्राहक ने उसे जमीन पर लिटाया और आसपास के लोगों से मदद मांगी।
हम भी वहां से गुजर रहे थे रुककर जब ये सब देखा और जाना उसके मदद के लिए हमलोगों ने प्रयास किया। मौके पर मौजूद एक व्यवसायी अरुण जी ने अपने फोन से एम्बुलेंस को कॉल किया मगर घंटों बाद भी एम्बुलेंस वाले मौके पर नहीं पहुंचे जिसके बाद पुनः उन्होंने उन्हें कॉल किया जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने उन्हें लखनऊ तक कंप्लेन करने की सलाह दे डाली। हम ये सब इस लिए बता रहे हैं क्योंकि एम्बुलेंस सेवा की स्थिति बनारस जैसे सिटी में जब ऐसी है तो आप और जगहों की हालत का अंदाजा खुद लगा सकते हैं।
बहरहाल पीड़ित मरीज की पत्नी को पहुंचने में 40 मिनट का समय लगा जिसके बाद उनके साथ आए शख्स और स्थानीय मौजूद लोगों की मदद से पीड़ित व्यक्ति को लादकर कौड़िया अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने केस को सीवियर बताकर बीएचयू इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया। अभी मरीज की क्या स्थिति है इसकी सूचना नहीं मिल पाई है। जैसे ही कोई सूचना आती है हम आपको अपडेट देंगे।
What's Your Reaction?