लड़कियां पागल थीं इस IPS को देखकर, फेसबुक पर करती थीं शादी के लिए प्रपोज
IPS Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे इतने फेमस पुलिस अधिकारी हैं कि फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर उनके नाम से फैन पेज भी हैं. वहीं कुछ फर्जी अकाउंट भी उनके नाम से सक्रिय हैं. शिवदीप लांडे का लड़कियों के बीच इतना क्रेज है कि आए दिन उन्हें मेल और फेसबुक पर शादी के प्रस्ताव मिलते रहते थे.
What's Your Reaction?