किसान मछली पालन से कर रहा जबरदस्त कमाई, अपनाया ये तरीका

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के रोसरा के निवासी फूल बाबू सहनी ने मछली पालन के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. 5 से 6 एकड़ क्षेत्र में फैले उनके तालाबों में ग्रास कप, नैनी और कतला जैसी मछलियों की प्रजातियों का पालन हो रहा है, जिनकी स्थानीय बाजार में अच्छी मांग है. फूल बाबू की मेहनत और जागरूकता ने न केवल उन्हें मुनाफा दिलाया है, बल्कि 12 से 14 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया है.

Oct 7, 2024 - 16:28
 0  3
किसान मछली पालन से कर रहा जबरदस्त कमाई, अपनाया ये तरीका
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के रोसरा के निवासी फूल बाबू सहनी ने मछली पालन के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. 5 से 6 एकड़ क्षेत्र में फैले उनके तालाबों में ग्रास कप, नैनी और कतला जैसी मछलियों की प्रजातियों का पालन हो रहा है, जिनकी स्थानीय बाजार में अच्छी मांग है. फूल बाबू की मेहनत और जागरूकता ने न केवल उन्हें मुनाफा दिलाया है, बल्कि 12 से 14 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow