आरा का ये संगीतकार सिंगापुर में बढ़ाएगा भोजपुरी का सम्मान
बिहार के आरा निवासी युवा भोजपुरी लोकगायक शाहिल कौशकि राजपूत को सिंगापुर में होने वाले मिठास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. आगामी 31 अगस्त को ये कार्यक्रम सिंगापुर में आयोजित होगा. शॉ फाउंडेशन एलुमिनी हाउस के द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
What's Your Reaction?