4 भागों में बंटा पटना सदर अंचल, जानिए आपका जमीन-घर अब किस इलाके में पड़ेगा
Patna Sadar subdivision: कैबिनेट ने सभी नव प्रस्तावित अंचलों के हलका, मौजा और पुलिस थानों का भी बंटवारा कर दिया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि नए अंचलों के प्रभाव में आने की तिथि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अपने हिसाब से तय करेगा. उसी के बाद सारी प्रक्रियाएं संचालित होंगी.
What's Your Reaction?