साल में एक ही बार इस पेड़ में आता है फूल, कई बीमारियों का रामबाण इलाज
शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने कहा कि यह पेड़ आमतौर पर वसंत और गर्मियों में पुष्पित होकर मकरंद एकत्रित करने वाले पक्षियों और कीड़ों को आकर्षित करती हैं. वे मधुमक्खियों और चिड़ियों के विशेष पसंदीदा हैं. इस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम कैलिस्टेमॉन लांसोलाटस है.
What's Your Reaction?