लिली और गुलाब से लेकर चांद-सितारों तक, हर देश का है अपना National Emblem
General Knowledge: किसी भी देश के लिए उसका राष्ट्रीय प्रतीक उसके और स्टेट की पहचान के तौर पर कार्य करता है. राष्ट्रीय चिन्ह सबसे ज्यादा नजर आने वाले प्रतीकों में से एक है और यह संविधान की छवि को भी दर्शाता है. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ है. इसे 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में अपनाया गया था. जानिए अन्य देशों के राष्ट्रीय चिन्ह.
What's Your Reaction?