मन का पत्थर है ये रत्न, पहनने के गजब फायदे, जानें धारण की सही विधि
ऋषिकेश के ज्योतिषी अजय कोठारी ने लोकल 18 से कहा कि सुनहला रत्न को येलो टोपाज के नाम से जाना जाता है. यह पुखराज का एक प्रमुख उपरत्न है. इसका रंग आमतौर पर हल्का पीला या सुनहरा होता है और इसे बृहस्पति ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. सुनहला रत्न को पहनने से व्यक्ति के जीवन में धन, समृद्धि और खुशहाली लाने की मान्यता है. यह सुंदरता और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है और इसे अंगूठी या लटकन के रूप में धारण किया जाता है.
What's Your Reaction?