पौधा है या दवा का ATM...टाइफाइड-मलेरिया का कूट-कूटकर भरा है इलाज, आदिवासी...
बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में बीमारियों ने धावा बोल दिया है. लगभग घरों में लोग बुखार-जुखाम से पीड़ित हैं. वहीं मलेरिया और टाइफाइड के केस भी बढ़ रहे हैं. कई बार लंबे समय तक बुखार में होना गंभीर बीमारी का संकेत होता है. ऐसे में तमाम लोग डॉक्टर के पास भागते हैं. लेकिन, झारखंड के आदिवासी ऐसी स्थिति में कुछ अलग करते हैं. वे जंगल में मिलने वाले एक पौधे का इस्तेमाल करते हैं और बुखार से निजात पा जाते हैं.
What's Your Reaction?