नैनीताल में सेव के बागान...लेकिन बाजार में हिमाचली और कश्मीरी सेवों मांग
उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि सरकार की कमी और अनदेखी के कारण रामगढ़ के सेब की क्वालिटी अन्य राज्यों के सेब के मुकाबले बेहद कम है. वहीं जहां अन्य राज्यों का सेब सालभर बाजार में मिलता है तो उत्तराखंड के रामगढ़ का सेब केवल तीन महीना ही बाजार में आता है.
What's Your Reaction?