खास मसालों से तैयार होते हैं महेंद्र मूंछ के समोसे, 60 सालों से स्वाद बरकरार

Saharanpur famous Samosa: दुकानदार संचालक मनोज कुमार बताते हैं कि महेंद्र कालड़ा ने इस दुकान की शुरुआत वर्ष 1964 में की थी. करीब 60 वर्ष से चल रही इस दुकान पर बनने वाला समोसा आज लाखों लोगों के मुंह का स्वाद बन चुका है. दूर-दूर से लोग इस समोसे को खाने के लिए महेंद्र मूंछ की दुकान पर पहुंचते हैं. रोजाना 500 से 600 समोसे बिक जाते हैं.

Aug 20, 2024 - 15:32
 0  2
खास मसालों से तैयार होते हैं महेंद्र मूंछ के समोसे, 60 सालों से स्वाद बरकरार
Saharanpur famous Samosa: दुकानदार संचालक मनोज कुमार बताते हैं कि महेंद्र कालड़ा ने इस दुकान की शुरुआत वर्ष 1964 में की थी. करीब 60 वर्ष से चल रही इस दुकान पर बनने वाला समोसा आज लाखों लोगों के मुंह का स्वाद बन चुका है. दूर-दूर से लोग इस समोसे को खाने के लिए महेंद्र मूंछ की दुकान पर पहुंचते हैं. रोजाना 500 से 600 समोसे बिक जाते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow