बिहार से 25 KM दूर इस गांव की कहानी, इतिहास की किताबों में दर्ज है नाम
हुलासगंज प्रखंड के इस गांव में दो प्राचीन मंदिरों के अवशेष और कई ऐतिहासिक प्रतिमाएं हैं. इन अवशेषों में प्राचीन मंदिर के मंडप की संरचना बनी हुई है. जिस स्थल पर मूल रूप से गर्भ गृह रहा होगा, वहां अभी भी काले प्रस्तर में भगवान सूर्य की एक भव्य प्रतिमा स्थित है.
What's Your Reaction?