देश का वो स्टेडियम जिसे अफसर के नाम से पहचानते हैं लोग, यहां से निकले धुरंधर

गया जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मोती करीमी बताते हैं बिहार का शायद यह पहला स्टेडियम है, जो किसी अधिकारी के नाम पर बना हुआ है. 1974-75 के दौरान तत्कालीन डीएम एचएच सुब्रमण्यम की पहल पर इस स्टेडियम को बनाया गया था और बाद में कमेटी ने उनके नाम से ही इस स्टेडियम को रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. यहां से कई खिलाड़ी निकाल कर बिहार राज्य और इंडिया 11 के लिए भी खेल चुके हैं.

Mar 18, 2024 - 13:14
 0  1
देश का वो स्टेडियम जिसे अफसर के नाम से पहचानते हैं लोग, यहां से निकले धुरंधर
गया जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मोती करीमी बताते हैं बिहार का शायद यह पहला स्टेडियम है, जो किसी अधिकारी के नाम पर बना हुआ है. 1974-75 के दौरान तत्कालीन डीएम एचएच सुब्रमण्यम की पहल पर इस स्टेडियम को बनाया गया था और बाद में कमेटी ने उनके नाम से ही इस स्टेडियम को रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. यहां से कई खिलाड़ी निकाल कर बिहार राज्य और इंडिया 11 के लिए भी खेल चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow