कमाल का बल्ब! न बिजली न बिल का झंझट, इतने घंटे मिलेगी रोशनी
संचालक आयुष कुमार ने बताया कि बाजार में अब इन्वर्टर एलइडी बल्ब और ट्यूबलाइट आ चुके हैं. जो परिवार इनवर्टर नहीं खरीद सकते हैं. उनके लिए यह काफी बेहतर विकल्प है. इसमें बिना किसी अतिरिक्त वायरिंग के घर के नॉर्मल होल्डर में बल्ब को लगाकर बिजली कटने के बाद भी कई घंटे तक पर्याप्त रोशनी प्राप्त की जा सकती है.
What's Your Reaction?