हर ओर छा गई हरियाली, नदी किनारे खिले काशी के फूल, जानें इस संकेत का मतलब
काशी का फूल एक नेचुरल कैलेंडर है. जिसे प्रकृति ने तैयार किया है. ऐसा माना जाता है कि काशी के फूल मानसून के समाप्ति का संकेत देते हैं.यह मुख्य रुप से पहाड़ों, नदी के किनारे, खाली पड़ी बंजर भूमि, खेत की मेढ़ पर देखने को मिलता है.
What's Your Reaction?