वो बॉलीवुड एक्टर जिन्हें टीवी से मिली पहचान, आज भी मिसाल बना हुआ है किरदार
फिल्मों और टीवी जगत के स्थापित कलाकारों में शुमार अनुपम श्याम ओझा मातृभूमि से बहुत गहरा जुड़ाव रखते थे. टीवी के चर्चित शो प्रतिज्ञा में सज्जन सिंह का किरदार निभाकर तो उन्होंने घर-घर पहचान बनाई थी. एक्टिंग की दुनिया के जाने माने अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने 64 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
What's Your Reaction?