बंटवारा है इस लड़के की कमाई का जरिया, 5 लाख लोगों की बंटवा चुका जायदाद
दर्श गोलेछा ने लंदन से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई की. उन्होंने Legacynext नाम के स्टार्टअप की शुरुआत की. यह स्टार्टअप लोगों की जायदाद व संपत्ति के बंटवारे में मदद करती है. कंपनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जटिल कार्यों को सरल बनाती है, जो लोगों को समझ में भी आता है और पसंद भी.
What's Your Reaction?