रिपोर्ट : राकेश कुमार
प्रदेश आजतक : कानपुर में पुलिस ने शहर के 6 इलाकों को कोरोना संक्रमण के लिए रेड जोन घोषित किया है. इस इलाके के सभी लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. ये वो इलाके हैं, जहां पॉजिटिव पाए गए हैं. जमात के 6 लोगों ने मस्जिदों में निवास किया था. पॉजिटिव आए जमाती बाबूपुरवा की सुफ़्फ़ा मस्जिद, कर्नल गंज की शेख हुमाउ मस्जिद, चमनगंज की हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद, सजेती की वरीपाल पाल मस्जिद, नौबस्ता इलाके की खैर मस्जिद में ठहरे थे. इस बारे में कानपुर एसएसपी अनंतदेव तिवारी का कहना है कि हमने इन सभी 6 इलाकों को रेड़ जोन घोषित करके सील किया है.
जहां क्षेत्र के सभी लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. इस दौरान किसी को भी सड़क पर या छत पर आने की इजाजत नहीं होगी. जो भी इसका उलंघ्घन करेगा उस पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एनएसए लगाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि इस समय हमारे एक तरफ मौत खड़ी है.एक तरफ थोड़ी परेशानी है, इसलिए आप लोग सहयोग करें ताकि सबकी जांच करके कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके.